रांची : एडीजी अनुराग गुप्ता के मामले में मांगी रिपोर्ट

रांची : राज्य सरकार ने एडीजी अनुराग गुप्ता के मामले में जांच रिपोर्ट मांगी है. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने रांची के एसएसपी को इससे संबंधित पत्र लिखा है. 2016 में हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान अनुराग गुप्ता पर गड़बड़ी करने का आरोप लगा था. उन पर कांग्रेस विधायक निर्मला देवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2020 8:25 AM
रांची : राज्य सरकार ने एडीजी अनुराग गुप्ता के मामले में जांच रिपोर्ट मांगी है. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने रांची के एसएसपी को इससे संबंधित पत्र लिखा है. 2016 में हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान अनुराग गुप्ता पर गड़बड़ी करने का आरोप लगा था. उन पर कांग्रेस विधायक निर्मला देवी को वोट देने से रोकने के लिए उनके पति और पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को दो दिन में 26 बार फोन कर लालच और धमकियां देने का आरोप है. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 29 मार्च 2018 काे रांची के जगन्नाथपुर थाना में गुप्ता के खिलाफ आइपीसी की धारा 171 बी और 171 सीएफआइआर दर्ज किया गया था. उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी चलाने का भी निर्देश दिया गया था.
सीएम ने किया था निलंबित
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसी वर्ष 14 फरवरी को श्री गुप्ता को निलंबित करने का आदेश दिया था. साथ ही उनके विरुद्ध की गयी जांच और विभागीय कार्यवाही की स्थिति से अवगत कराने का भी निर्देश दिया था. मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में गृह सचिव ने रांची के एसएसपी को पत्र लिख कर एक सप्ताह के अंदर मामले की अद्यतन स्थिति से अवगत कराने को कहा है.

Next Article

Exit mobile version