रांची : श्री शारदा संघ की 56वीं राष्ट्रीय वार्षिक कांफ्रेंस-कन्वेंशन आज से
रांची : अखिल भारतीय श्री शारदा संघ की 56वीं राष्ट्रीय वार्षिक कांफ्रेंस व कन्वेंशन का आयोजन 22 से 25 फरवरी तक रातू रोड स्थित रतनलाल जैन स्मृति भवन में होगा. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रामकृष्ण मिशन के स्वामी भवेशानंद व विशिष्ट अतिथि के रूप में सत्संगानंद जी शामिल होंगे. यह आयोजन पहली बार रांची […]
रांची : अखिल भारतीय श्री शारदा संघ की 56वीं राष्ट्रीय वार्षिक कांफ्रेंस व कन्वेंशन का आयोजन 22 से 25 फरवरी तक रातू रोड स्थित रतनलाल जैन स्मृति भवन में होगा. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रामकृष्ण मिशन के स्वामी भवेशानंद व विशिष्ट अतिथि के रूप में सत्संगानंद जी शामिल होंगे. यह आयोजन पहली बार रांची में किया जा रहा है. उक्त बातें शुक्रवार को आयोजन समिति की सचिव शिप्रा सहाय ने दी. उन्होंने बताया कि सेमिनार में देश के विभिन्न प्रांतों से 200 सदस्य शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि संघ का उद्देश्य भारत की महिलाओं को एक सूत्र में बांधना व मानवता की सेवा, दान व धर्म कामों को बढ़ाना है.
23 फरवरी को सांस्कृतिक शोभायात्रा निकाली जायेगी. 24 फरवरी को गायिका चुमकी एंड पार्टी अपनी प्रस्तुति देगी. मौके पर ओनिमा घोष, रूपा बोस, जुली आदित्य,रूबी चौधरी, डालिया मैत्री, संगीता दत्ता, देवजनी रॉय, काेरोबी, कृष्ण राय, बोलाका राय आदि मौजूद थीं.