Advertisement
रांची : मोटरसाइकिल चोर गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार
रांची : बाइक चोर गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने चुटिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपियों में मो मुस्तफा, आदिल गद्दी और एक अन्य शामिल हैं. बदमाशों की निशानदेही पर चोरी की एक बाइक भी बरामद की गयी है, जो रिम्स परिसर से चोरी हुई थी. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही […]
रांची : बाइक चोर गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने चुटिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपियों में मो मुस्तफा, आदिल गद्दी और एक अन्य शामिल हैं. बदमाशों की निशानदेही पर चोरी की एक बाइक भी बरामद की गयी है, जो रिम्स परिसर से चोरी हुई थी. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है.
गिरोह का सरगना आदिल गद्दी है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है. बरियातू थाना प्रभारी सपन महथा ने बताया कि आदिल को कुछ माह पहले हथियार के साथ कोर्ट परिसर के समीप से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. जमानत पर छूटने के बाद इसने एक गिरोह बना लिया. फिर शहर में बाइक चोरी की घटनाओं का अंजाम देने लगा था. शुक्रवार की रात में इस गिरोह के चुटिया में होने की खबर मिलने के बाद बरियातू और चुटिया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर तीनों को पकड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement