चतरा सांसद ने संसद में पेश किये दो निजी विधेयक
वरीय संवाददाता, रांचीचतरा सासंद सुनील कुमार सिंह ने गैर सरकारी सदस्य के रूप में शनिवार को दो निजी विधेयक संसद में पेश किये. श्री सिंह ने गायों के प्रति क्रूरता का निवारण विधेयक 2014 और युवाओं के समग्र विकास के लिए राष्ट्रीय युवा आयोग की स्थापन करने और उससे संबंधित विषयों का उपबंध करने वाला […]
वरीय संवाददाता, रांचीचतरा सासंद सुनील कुमार सिंह ने गैर सरकारी सदस्य के रूप में शनिवार को दो निजी विधेयक संसद में पेश किये. श्री सिंह ने गायों के प्रति क्रूरता का निवारण विधेयक 2014 और युवाओं के समग्र विकास के लिए राष्ट्रीय युवा आयोग की स्थापन करने और उससे संबंधित विषयों का उपबंध करने वाला राष्ट्रीय युवा आयोग विधेयक 2014 पेश किया. इन विधेयकों पर भविष्य में चर्चा होगी. श्री सिंह ने कहा कि गाय अमानवीय क्रूरता का शिकार हो रही हंै. इसके निवारण और दोषियों को दंड देने के लिए प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है. गाय भारतीय कृषि की रीढ़ हैं.