रांची : दो साल बाद भी रैयतों को नहीं मिला मुआवजा

रांची : एनएच-23 पर इटकी रोड से हेहल होते हुए पिपरटोली सड़क के रैयतों को दो साल बाद भी मुआवजा नहीं मिला. कई रैयत अभी भी मुआवजा का इंतजार कर रहे हैं. इस सड़क का काम लगभग पूरा हो गया है. इस पर गाड़ियां भी चल रही हैं. केवल कुछ जगहों पर चौड़ीकरण का काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2020 9:42 AM
रांची : एनएच-23 पर इटकी रोड से हेहल होते हुए पिपरटोली सड़क के रैयतों को दो साल बाद भी मुआवजा नहीं मिला. कई रैयत अभी भी मुआवजा का इंतजार कर रहे हैं. इस सड़क का काम लगभग पूरा हो गया है. इस पर गाड़ियां भी चल रही हैं. केवल कुछ जगहों पर चौड़ीकरण का काम लटका हुआ है. वहीं पिपरटोली की अोर से करीब 400 मीटर सड़क को पक्का नहीं किया गया है. हालांकि वहां मेटेरियल डाल दिये गये हैं. यहां पर भी चौड़ीकरण के लिए जमीन नहीं ली जा सकी है. चौड़ीकरण का काम जमीन नहीं मिलने की वजह से लटका हुआ है. रैयतों ने मुआवजा देने के बाद ही सड़क चौड़ीकरण का काम करने को कहा है. इसके बाद से ही यहां काम रुका हुआ है.

Next Article

Exit mobile version