रांची : सरकारी आदेश का उल्लंघन कर निकाली निविदा : डुंगडुंग
रांची : झारखंड पार्टी के नेता सह पूर्व आइपीएस अधिकारी रेजी डुंगडुंग ने भवन प्रमंडल सिमडेगा द्वारा 18 फरवरी को प्रकाशित निविदा को रद्द करने की मांग की है. उन्होंंने भवन निर्माण सचिव व सिमडेगा के उपायुक्त को पत्र लिख कर कहा है कि राज्य सरकार द्वारा निविदा निकालने पर रोक लगायी गयी है. सरकार […]
रांची : झारखंड पार्टी के नेता सह पूर्व आइपीएस अधिकारी रेजी डुंगडुंग ने भवन प्रमंडल सिमडेगा द्वारा 18 फरवरी को प्रकाशित निविदा को रद्द करने की मांग की है.
उन्होंंने भवन निर्माण सचिव व सिमडेगा के उपायुक्त को पत्र लिख कर कहा है कि राज्य सरकार द्वारा निविदा निकालने पर रोक लगायी गयी है. सरकार के आदेश का उल्लंघन कर 31 कार्यों के लिए निविदा आमंत्रित की गयी है. इन कार्यों में सोलर एनर्जी बेस्ड मिनी वाटर स्कीम भी हैं, जबकि इस तरह के कार्यों का दायित्व पेयजल विभाग का है. इस कार्य को कराने के लिए तकनीकी गुणवत्ता भी भवन निर्माण विभाग के पास नहीं है. वहीं निविदा-पत्र की बिक्री 20 फरवरी से शुरू कर दी गयी है और 24 फरवरी तक निविदा भरी जा सकती है. इस बीच में तीन दिनों तक बैंकों का अवकाश है.