रांची : झारखंड की राजधानी रांची के बुंडू थाना क्षेत्र में एक पोस्टर ने सनसनी फैला दी है. खासकर भू-माफियाओं में. अज्ञात लोगों ने बुंडू में वन विभाग की दीवार पर एक पोस्टर साटकर भू-माफिया को चेतावनी दी है. इसमें सभी जमीन दलालों को चौकन्ना रहने की हिदायत दी गयी है. कहा गया है कि बुंडू के दलालों को 20 लाख रुपये देने होंगे. सफेद रंग के कागज पर लाल रंग की स्याही से लिखे गये इस पोस्टर में सबसे पहले इंकलाब जिंदाबाद लिखा गया है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड के गिरिडीह में नक्सली हमला, पारसनाथ में जैनियों की संस्था में किया ब्लास्ट
हालांकि, पोस्टर पर किसी संगठन का नाम नहीं लिखा है. सुबह जब पुलिस को इसकी सूचना मिली, तो पुलिस ने यहां पहुंचकर पोस्टर को जब्त कर लिया. पुलिस ने कहा है कि यह हरकत शरारती तत्वों की है और लोगों को डराने-धमका के उद्देश्य से इसे साटा गया है. पुलिस ने कहा है कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है. मामले की जांच चल रही है. जल्द ही शरारती लोग पुलिस की गिरफ्त में होंगे.