कॉलेजों व पीजी विभागों में छात्र संघ चुनाव 25 से 27 सितंबर तक (तसवीर सुनील गुप्ता के पास है)

विवि स्तर पर चुनाव अक्तूबर में कॉलेज, पीजी विभागों व संस्थानों में प्रत्यक्ष प्रणाली से होगा चुनावविवि स्तर पर अप्रत्यक्ष प्रणाली से होगा चुनावइलेक्टोरल रोल का अंतिम प्रकाशन 11 सितंबर तकयूजीसी, लिंगदोह कमेटी व सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के आलोक में होगा चुनावमुख्य संवाददातारांची : रांची विवि के अंतर्गत कॉलेजों, स्नातकोत्तर विभागों व संस्थानों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2014 8:00 PM

विवि स्तर पर चुनाव अक्तूबर में कॉलेज, पीजी विभागों व संस्थानों में प्रत्यक्ष प्रणाली से होगा चुनावविवि स्तर पर अप्रत्यक्ष प्रणाली से होगा चुनावइलेक्टोरल रोल का अंतिम प्रकाशन 11 सितंबर तकयूजीसी, लिंगदोह कमेटी व सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के आलोक में होगा चुनावमुख्य संवाददातारांची : रांची विवि के अंतर्गत कॉलेजों, स्नातकोत्तर विभागों व संस्थानों में छात्र संघ चुनाव 25 से 27 सितंबर तक संपन्न होंगे. हालांकि विवि प्रशासन ने अभी इसे संभावित तिथि ही माना है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि चुनाव 25 सितंबर को व मतगणना 27 सितंबर 2014 को होगी. प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित छात्र संघ चुनाव सब कमेटी की बैठक में उक्त निर्णय लिये गये. बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी कॉलेजों, स्नातकोत्तर विभागों व संस्थानों में प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव होंगे. इसके लिए इलेक्टोरल रोल का अंतिम प्रकाशन 11 सितंबर तक कर लिया जायेगा. नामांकन भरने की संभावित तिथि 13 से 15 सितंबर निर्धारित की गयी है. कॉलजों, पीजी विभागों व संस्थानों में चुनाव संपन्न हो जाने के बाद ही विवि स्तर पर चुने हुए प्रतिनिधियों से अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराये जायेंगे. विवि स्तर पर चुनाव अक्तूबर माह में होंगे. बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि चुनाव हर हाल में यूजीसी, लिंगदोह कमेटी व सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के आलोक में ही कराये जायेंगे. बैठक में प्रतिकुलपति के अलावा सदस्य के रूप में डीएसडब्ल्यू डॉ सतीश चंद्र गुप्ता, रांची वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ मंजु सिन्हा, सिंडिकेट सदस्य सह पूर्व विधायक रामचंद्र नायक उपस्थित थे. छात्रों को दिग्भ्रमित कर रहा है विवि प्रशासन : सीनेटररांची विवि के सीनेट सदस्य प्रतुल नाथ शाहदेव व डॉ भीम प्रभाकर ने कहा कि विवि छात्र संघ चुनाव के नाम पर छात्रों को दिग्भ्रमित करने का काम कर रहा है. विवि द्वारा विधानसभा चुनाव आचार संहिता लगने का इंतजार किया जा रहा है, ताकि तकनीकी कारणों से चुनाव टाला जा सके. सीनेटर हर बैठक में छात्र संघ चुनाव कराने का मुद्दा उठाते रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version