ऐ मेरे वतन के लोगों….
फोटो सुनील – डॉन बॉस्को स्कूल कोकर में देशभक्ति गीत व नृत्य प्रतियोगितासंवाददाता रांची डॉन बॉस्को स्कूल कोकर में शनिवार को देशभक्ति गीत व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विद्यार्थियों ने मेरा मुल्क मेरा देश, हम सब भारतीय हैं, ऐ मेरे वतन के लोगों, ताकत वतन की हम से है, सत्यमेव जयते, मां […]
फोटो सुनील – डॉन बॉस्को स्कूल कोकर में देशभक्ति गीत व नृत्य प्रतियोगितासंवाददाता रांची डॉन बॉस्को स्कूल कोकर में शनिवार को देशभक्ति गीत व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विद्यार्थियों ने मेरा मुल्क मेरा देश, हम सब भारतीय हैं, ऐ मेरे वतन के लोगों, ताकत वतन की हम से है, सत्यमेव जयते, मां तुझे सलाम और वंदे मातरम समेत कई गीत प्रस्तुत किये. नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने देश मेरा रंगीला, लंदन देखा पेरिस देखा., इट हैपंेस ओनली इन इंडिया व अन्य गीतों पर सुंदर नृत्य दिखाया. मुख्य अतिथि फादर पीडी वर्गीस, फादर ओडिल ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्द्धन किया. प्रतिभागियों का मूल्यांकन सिस्टर दीपांटो, सिस्टर सुशीला व ब्रदर अनीस ने किया.देश भक्ति गीत में छह सी व 10 बी अव्वल देशभक्ति गीत प्रतियोगिता कक्षा छह व सात वर्ग में कक्षा छह सी ने प्रथम, सात बी ने द्वितीय व सात सी ने तृतीय स्थान हासिल किया. कक्षा आठ से 10 वर्ग में कक्षा 10 बी ने पहला, 10 ए ने दूसरा व आठ बी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. नृत्य में सात बी व आठ ए प्रथम पर देशभक्ति नृत्य प्रतियोगिता में कक्षा छह व सात वर्ग में कक्षा सात बी को प्रथम, छह बी को द्वितीय व सात ए को तृतीय स्थान मिला. कक्षा आठ से दस वर्ग में कक्षा आठ ए को पहले, नौ बी को दूसरे व आठ सी को तीसरे पुरस्कार से नवाजा गया.