खुला रहा पंचायती राज विभाग
रांची : शनिवार को छुट्टी के दिन भी पंचायती राज विभाग खुला रहा. एफएफपी बिल्डिंग स्थित पंचायती राज विभाग में सामान्य दिनो ंकी तरह कामकाज होता रहा. विभाग के निदेशक सहित अन्य कर्मचारी व अधिकारी काम करते रहे. पता चला कि केंद्र सरकार द्वारा दिये गये टास्क को वे प ूरा करने में लगे रहे. […]
रांची : शनिवार को छुट्टी के दिन भी पंचायती राज विभाग खुला रहा. एफएफपी बिल्डिंग स्थित पंचायती राज विभाग में सामान्य दिनो ंकी तरह कामकाज होता रहा. विभाग के निदेशक सहित अन्य कर्मचारी व अधिकारी काम करते रहे. पता चला कि केंद्र सरकार द्वारा दिये गये टास्क को वे प ूरा करने में लगे रहे. केंद्र सरकार ने कई दिशा-निर्देश विभाग को दिया है. इसके तहत कर्मी काम कर रहे हैं.