किड्स डीजे में बच्चों ने की खूब मौज-मस्ती

रांची : कांके रोड सरोवर नगर इंक्लेव स्थित यूरो किड्स स्कूल में शनिवार को किड्स डीजे का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन स्कूल प्रबंधन व प्रोफेशनल एजुकेशन की ओर से संयुक्त रूप से किया गया था. 50 से अधिक विद्यार्थी डीजे की धुन पर थिरके. ब्लू है पानी पानी, जुमे की रात है, देखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2014 8:00 PM

रांची : कांके रोड सरोवर नगर इंक्लेव स्थित यूरो किड्स स्कूल में शनिवार को किड्स डीजे का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन स्कूल प्रबंधन व प्रोफेशनल एजुकेशन की ओर से संयुक्त रूप से किया गया था. 50 से अधिक विद्यार्थी डीजे की धुन पर थिरके. ब्लू है पानी पानी, जुमे की रात है, देखा तो तुझे यार दिल में. जैसे फिल्मी गीतों बच्चों ने नृत्य पेश किया. इस अवसर पर प्रोफेशनल एजुकेशन के निदेशक प्रभाकर प्रसाद व प्राचार्या प्रीति बागला, सुमन राज, आशुतोष त्रिवेद्वी, अर्चना कुमारी, भोला कुमार, अविनाश कुमार, राजीव रंजन सहित कई अभिभावक भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version