चट्टान गिरने से ट्रेनों का आवागमन बाधित

रांची : राजधानी पहुंचनेवाली कई ट्रेन शनिवार को घंटों विलंब से पहुंची, जिस कारण यात्री परेशान रहे. धनबाद-गया रेलखंड पर बसकटवा व यदुग्राम स्टेशन के बीच शनिवार सुबह सात बजे टनल के पास चट्टान गिर जाने से पांच घंटे तक ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया था. इस घटना के कारण डाउन लाइन दिन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2014 6:11 AM

रांची : राजधानी पहुंचनेवाली कई ट्रेन शनिवार को घंटों विलंब से पहुंची, जिस कारण यात्री परेशान रहे. धनबाद-गया रेलखंड पर बसकटवा व यदुग्राम स्टेशन के बीच शनिवार सुबह सात बजे टनल के पास चट्टान गिर जाने से पांच घंटे तक ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया था.

इस घटना के कारण डाउन लाइन दिन के 12 बजे तक बंद रही. इंजीनियरिंग विभाग के लोगों व मजदूरों की मदद से चट्टान को रेलवे ट्रैक से हटाया गया. इसके बाद से डाउन लाइन पर रेल परिचालन शुरू हो पाया. इस घटना के कारण पटना-रांची जन शताब्दी एक्सप्रेस तीन घंटे पांच मिनट विलंब से रांची पहुंची.

वहीं इलू व तोरांग के बीच ओएचइ वायर टूट जाने के कारण प्रात: साढ़े तीन बजे से बारह बजे तक ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा. इस घटना के कारण हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे विलंब से आयी. वहीं रांची आनेवाली मौर्य एक्सप्रेस सवा दो घंटे, वनांचल एक्सप्रेस पांच घंटे, भागलपुर एक्सप्रेस तीन घंटे दस मिनट, जम्मूतवी एक्सप्रेस पांच घंटे 40 मिनट विलंब से आयी.

वहीं आनंद विहार-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे विलंब से चल रही थी. वहीं रांची-पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस विलंब से आने के कारण तीन घंटे 20 मिनट विलंब से रांची से खुली.

Next Article

Exit mobile version