फोटो : हज प्रशिक्षण शिविर में जानकारी देते हाजी कैसर आलम व शामिल हज यात्री इटकी. इटकी के गुलजार रोड स्थित मक्का पैलेस में रविवार को हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें इटकी के अलावे रांची, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, लोहरदगा व रामगढ़ जिले के 200 हज यात्रियों ने शिरकत की. मौके पर राज्य हज प्रशिक्षक हाजी कैसर आलम व महिला हाजी जोहरा जबीं ने हज यात्रा के दौरान आने वाली परेशानी और उससे बचने का उपाय बताया. साथ ही रांची एयरपोर्ट में हवाई यात्रा से पूर्व एहराम बंाधने, जेदा पहुंचने पर उमरा, मक्का व मदीना में हज के सभी अरकानो तथा खान-ए-काबा के मॉडल के माध्यम से जानकारी दी गयी. शिविर में महिला व पुरुष हज यात्रियों के लिए अलग-अलग प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी थी. इससे पूर्व शिविर की शुरुआत देश की तरक्की व अमन-चैन की दुआ से की गयी. आयोजन को सफल बनाने मे हाजी जफर इमाम, मोहसीन जफर, मेराज आलम, शाहिद, दिलसाद, मौलाना मंजूर, हाजी अरशद अयूब, अबरार इमाम, सोनू, फैसल सईद, कमरोस व शाहिल ने सहयोग किया.
200 हज यात्रियों को मिला प्रशिक्षण…ओके
फोटो : हज प्रशिक्षण शिविर में जानकारी देते हाजी कैसर आलम व शामिल हज यात्री इटकी. इटकी के गुलजार रोड स्थित मक्का पैलेस में रविवार को हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें इटकी के अलावे रांची, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, लोहरदगा व रामगढ़ जिले के 200 हज यात्रियों ने शिरकत की. मौके पर राज्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement