11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्प्रचार की वजह से श्रद्धालुओं में आयी कमी

चारधाम यात्रा. हरीश रावत ने जतायी चिंता, कहाएजेंसियां, देहरादूनउत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को कहा कि प्रसिद्ध चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इस साल भारी गिरावट का कारण खराब मौसम से ज्यादा दुष्प्रचार है. हालांकि, उन्होंने कहा कि पिछले साल आयी भीषणतम तबाही को देखते हुए इस बार बहुत […]

चारधाम यात्रा. हरीश रावत ने जतायी चिंता, कहाएजेंसियां, देहरादूनउत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को कहा कि प्रसिद्ध चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इस साल भारी गिरावट का कारण खराब मौसम से ज्यादा दुष्प्रचार है. हालांकि, उन्होंने कहा कि पिछले साल आयी भीषणतम तबाही को देखते हुए इस बार बहुत ज्यादा तीर्थ यात्रियों के आने की उम्मीद नहीं थी और राज्य सरकार का ज्यादा जोर चारधाम यात्रा को प्रारंभ कर उसके निरंतर चलते रहने पर था. उन्होंने कहा कि पिछले साल की भयावह आपदा को देखते हुए इस बार हम ज्यादा तीर्थ यात्रियों के आने की उम्मीद नहीं कर रहे थे और फिलहाल यह हमारे अनुमान के अनुरूप ही चल रही है. उन्होंने बताया कि अब तक चार लाख से ज्यादा तीर्थयात्री चारों धामों के दर्शन के लिए आ चुके हैं. कहा, तीर्थ यात्रियों के कम आने से हमारी अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ा है. यह ‘अप्रत्याशित’ नहीं है.अर्थव्यवस्था प्रभावित विशेष कार्याधिकारी (चारधाम) योगेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के आने से पहले के वषार्ें के मुकाबले इस बार श्रद्घालुओं की संख्या में 40 से 50 फीसदी की गिरावट आयी है. चारधाम यात्रा के ध्वस्त होने से गढ़वाल की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है, जिससे सैकड़ों लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है. बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के एक अनुमान के अनुसार, इस बार कम श्रद्घालुओं के आने से 12000 करोड़ रुपये की चारधाम अर्थव्यवस्था पहले की अपेक्षा उसका केवल दसवां हिस्सा ही रह गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें