गोपनीय सामग्री से इंटरनेट को ‘दूषित’ किया गूगल ने
एजेंसियां, नयी दिल्लीगोपनीय क्षेत्रों को कथित तौर पर अपने मानचित्र पर पेश करने को लेकर गूगल के खिलाफ प्रारंभिक जांच दर्ज करने के बाद सीबीआइ ने भारतीय सर्वेक्षण विभाग की मदद ली है जिसने आरोप लगाया है कि इंटरनेट सर्च कंपनी लगातार चेतावनी के बावजूद गोपनीय सामग्री से इंटरनेट को ‘दूषित’ कर रही है.जांच जारी […]
एजेंसियां, नयी दिल्लीगोपनीय क्षेत्रों को कथित तौर पर अपने मानचित्र पर पेश करने को लेकर गूगल के खिलाफ प्रारंभिक जांच दर्ज करने के बाद सीबीआइ ने भारतीय सर्वेक्षण विभाग की मदद ली है जिसने आरोप लगाया है कि इंटरनेट सर्च कंपनी लगातार चेतावनी के बावजूद गोपनीय सामग्री से इंटरनेट को ‘दूषित’ कर रही है.जांच जारी रहने के बीच भारत के महासर्वेक्षक स्वर्ण सुब्बा राव ने आरोप लगाया है कि गूगल ने चेतावनी दिये जाने के बाद भी गोपनीय क्षेत्रों का इंटरनेट पर उल्लेख करने पर रोक नहीं लगायी. राव ने बताया, उनकी (गूगल की) मैपेथन 2013 की कवायद के दौरान उन्होंने काफी गोपनीय सामग्री एकत्रित की और हमें जब पता चला तो हमने उनसे ऐसा नहीं करने को कहा. उन्होंने कहा कि गूगल ने इससे बचने के बजाय नक्शे पर गोपनीय क्षेत्रों का उल्लेख करके ‘इंटरनेट को दूषित’ कर दिया.