कल सियाचिन ग्लेशियर जा सकते हैं प्रधानमंत्री
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के लद्दाख के लेह जिले की यात्रा के दौरान 12 अगस्त को सियाचिन ग्लेशियर जा सकते हैं. उनके पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह ने दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन का दौरा 2005 में किया था और इस क्षेत्र को शांति के पर्वत में बदलने की इच्छा व्यक्त की थी. […]
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के लद्दाख के लेह जिले की यात्रा के दौरान 12 अगस्त को सियाचिन ग्लेशियर जा सकते हैं. उनके पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह ने दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन का दौरा 2005 में किया था और इस क्षेत्र को शांति के पर्वत में बदलने की इच्छा व्यक्त की थी. सेना सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री लद्दाख के लेह और कारगिल जिले के दौरे के दौरान मंगलवार को सियाचिन ग्लेशियर जा सकते हैं. लद्दाख में उनका बिजली परियोजनाओं का उदघाटन करने का कार्यक्रम है. कहा, इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री के साथ सेना प्रमुख दलवीर सिंह सुहाग भी मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री वहां सेना के जवानों से भी बातचीत कर सकते हैं.