महिला बैंक ने रूपे कोर्ड पेश किया

एजेंसियां, नयी दिल्लीभारतीय महिला बैंक ने ईएमवी चिप के साथ बीएमबी रूपे डैबिट कार्ड पेश किया है. बैंक की अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक उषा अनंतसुब्रमणियन ने नेशनल पेमेंट्स कॉपार्ेरेशन आफ इंडिया (एनपीसीआइ) के प्रबंध निदेशक और सीइओ एपी होता की उपिस्थति में इस कार्ड को जारी किया. श्रीमती अनंतसुब्रमणियन ने कहा कि यह पेशकश तमाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2014 6:00 PM

एजेंसियां, नयी दिल्लीभारतीय महिला बैंक ने ईएमवी चिप के साथ बीएमबी रूपे डैबिट कार्ड पेश किया है. बैंक की अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक उषा अनंतसुब्रमणियन ने नेशनल पेमेंट्स कॉपार्ेरेशन आफ इंडिया (एनपीसीआइ) के प्रबंध निदेशक और सीइओ एपी होता की उपिस्थति में इस कार्ड को जारी किया. श्रीमती अनंतसुब्रमणियन ने कहा कि यह पेशकश तमाम टेक्नालॉजी सेवाओं को जल्दी से जल्दी अपने मूल्यवान ग्राहकों के पास ले जाने की बीएमबी की उत्सुकता और प्रतिबद्धता का प्रतीक है.उन्होंने कहा कि बीएमबी देश में पहला बैंक है जिसने अपने ग्राहकों को इएमवी चिप कार्ड जारी करने और लेने-देन का सुरक्षित माहौल मुहैया कराने का निर्णय किया है. इसके अलावा, आरटीजीएस और एनइएफटी सेवाएं पहले से बैंक की सभी शाखाओं में उपलब्ध हैं. बैंक जल्दी ही अन्य अभिनव, मूल्यवर्धित उत्पाद और सेवाएं पेश करेगा. बैंक का पहला रूपे कार्ड प्रतिभा इंडस्ट्रीज लिमिटेड की अध्यक्ष उषा कुलकर्णी ने प्राप्त किया.

Next Article

Exit mobile version