एसबीएल कंपनी के मजदूरों की बैठक…ओके
फोटो 2 बैठक में शामिल मजदूर रातू. एसबीएल कंपनी के मजदूरों की बैठक रविवार को काठीटांड़ स्थित जितेश्वर मुंडा के आवास पर हुई. मौके पर दिल्ली हाइकोर्ट में चल रहे मुकदमे की जानकारी दी गयी. अधिवक्ता वरुण कुमार सिन्हा ने मजदूरों को बताया कि एसबीएल कंपनी के मालिक अरुण भरत राम को उपस्थित होने के […]
फोटो 2 बैठक में शामिल मजदूर रातू. एसबीएल कंपनी के मजदूरों की बैठक रविवार को काठीटांड़ स्थित जितेश्वर मुंडा के आवास पर हुई. मौके पर दिल्ली हाइकोर्ट में चल रहे मुकदमे की जानकारी दी गयी. अधिवक्ता वरुण कुमार सिन्हा ने मजदूरों को बताया कि एसबीएल कंपनी के मालिक अरुण भरत राम को उपस्थित होने के लिए कोर्ट से आग्रह किया गया था, जिस पर कोर्ट ने 29 सितंबर को तारीख निर्धारित की है. बैठक में जितेश्वर मुंडा, ओपी पांडेय, इस्माइल खान, अब्दुल बारी, राजेंद्र साहु, अरुण पाढ़ी, हरि प्रसाद साहू, महादेव महतो, दुर्गा उरांव, गोविंद साहू, मोहन पाठक, संतोष लकड़ा, वाचस्पति मिश्रा, ओपी ठाकुर, संजय सिंह, शंभु सिंह, रामायण यादव आदि उपस्थित थे.