आमंत्रण के लिए निकला प्रचार रथ

फोटो—कौशिकश्री राणी सती मंडल का 33वां वार्षिकोत्सव 15 से लाइफ रिपोर्टर @ रांचीश्री राणी सती मंडल का 33वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. कार्यक्रम में लोगों को आमंत्रित करने के लिए रविवार को हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन से प्रचार रथ रवाना हुआ. रथ पूरी राजधानी का भ्रमण करेगा. रथ शहरवासियों को कार्यक्रम की विस्तृत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2014 8:00 PM

फोटो—कौशिकश्री राणी सती मंडल का 33वां वार्षिकोत्सव 15 से लाइफ रिपोर्टर @ रांचीश्री राणी सती मंडल का 33वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. कार्यक्रम में लोगों को आमंत्रित करने के लिए रविवार को हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन से प्रचार रथ रवाना हुआ. रथ पूरी राजधानी का भ्रमण करेगा. रथ शहरवासियों को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देगा और इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रण देगा. प्रचार रथ को आकर्षक रूप से सजाया गया है. अध्यक्ष विनोद झुनझुनवाला ने बताया कि यह आयोजन 15 से 17 अगस्त तक हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में होगा. आयोजन को भव्य बनाने के लिए मंडल के सदस्य लगे हुए हैं. इसय् अवसर राजेंद्र केडिया, नरेश बंका, राजन प्रसाद, महेश कानोडिया, मनोज अग्रवाल, आनंद टाइवाला, दीपक गोयनका, सुशील बजाज, प्रदीप झुनझुनवाला, राजेश पोद्दार, विजय, विनोद टांटिया आदि मौजूद थे.यह है कार्यक्रम 15 अगस्त को सुबह 11 बजे गणेश पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. दोपहर 12.30 बजे मंगलपाठ होगा. दोपहर 2.30 बजे से नानीबाई रो मायरो की शुरुआत होगी. संध्या छह बजे दादी जी का गजरा उत्सव होगा. 16 अगस्त को सुबह आठ बजे मंगल पाठ होगा. सुबह 10 बजे दादी जी को छप्पनभोग लगाया जायेगा. सवामनी का भोग एवं प्रसाद का वितरण किया जायेगा. संध्या छह बजे दादी जी का चुनरी उत्सव होगा. रात 10 बजे महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन होगा.

Next Article

Exit mobile version