लाभर शिव मंदिर मेले में उमड़ी भीड़

गारू. गारू-बेतला राजमार्ग स्थित लाभर शिव मंदिर में सावन पूर्णिमा के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया. मेले व शिव मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. गारू समेत कारवाई, बारेसाढ़, दलदलिया, लाभर, मुंडू, हरातू, नवाडीह, छिपादोहर, सरईडीह, बेतला आदि के लोग मेला में पहुंचे व शिव मंदिर में जलाभिषेक किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2014 8:00 PM

गारू. गारू-बेतला राजमार्ग स्थित लाभर शिव मंदिर में सावन पूर्णिमा के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया. मेले व शिव मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. गारू समेत कारवाई, बारेसाढ़, दलदलिया, लाभर, मुंडू, हरातू, नवाडीह, छिपादोहर, सरईडीह, बेतला आदि के लोग मेला में पहुंचे व शिव मंदिर में जलाभिषेक किया. मौके पर भंडारे में भक्तों के बीच प्रसाद के रूप में खीर का वितरण किया गया. शनिवार को पंडित अनिरुद्ध पांडेय के नेतृत्व में गारू से जलयात्रा निकाली गयी थी. इधर प्रखंड मुख्यालय के शिव मंदिरों एवं देवी धाम में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. मायापुर के सरना धाम स्थित शिव मंदिर में संत शिरोमणि नागेश्वर स्वामी एवं उनके अनुयायियों ने रुद्राभिषेक किया. इस अवसर पर भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया.

Next Article

Exit mobile version