बंगाल के ट्रकों पर रोक लगायेगा एसोसिएशन

17 अगस्त तक झारखंड के ट्रकों को बंगाल बॉर्डर से नहीं छोड़ने की स्थिति मेंरांची. झारखंड ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर ओझा ने कहा है कि 17 अगस्त तक झारखंड के ट्रकों को बंगाल बॉर्डर से नहीं छोड़ा गया तो एसोसिएशन बंगाल के ट्रकों को झारखंड की सीमा में प्रवेश करने नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2014 8:00 PM

17 अगस्त तक झारखंड के ट्रकों को बंगाल बॉर्डर से नहीं छोड़ने की स्थिति मेंरांची. झारखंड ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर ओझा ने कहा है कि 17 अगस्त तक झारखंड के ट्रकों को बंगाल बॉर्डर से नहीं छोड़ा गया तो एसोसिएशन बंगाल के ट्रकों को झारखंड की सीमा में प्रवेश करने नहीं देगा. श्री ओझा ने मुख्यमंत्री हेमंत सरकार से मांग की है कि वे अविलंब मामले में हस्तक्षेप करें तथा बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात कर आलू पर लगा प्रतिबंध हटवायें. उन्होंने कहा कि आलू लदे पांच सौ से भी ज्यादा ट्रक बंगाल बॉर्डर व आसपास के क्षेत्रों में फंसे हैं. श्री ओझा ने कहा कि बंगाल सरकार ने झारखंड के साथ-साथ ओडिशा में भी आलू भेजने पर रोक लगायी थी पर ओडिशा सरकार के भारी दबाव के बाद लगभग नौ सौ आलू लदे ट्रकों को छोड़ा गया. उन्होंने कहा कि इस मामले में झारखंड सरकार ने लापरवाही से काम किया और बंगाल पर दबाव नहीं डाला. उन्होंने कहा कि जल्दी ही एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिल कर उन्हें त्राहिमाम संदेश देगा.

Next Article

Exit mobile version