श्री कृष्ण का प्रिय भादो माह आज से
भगवान श्री कृष्ण की तसवीर लगा दें राजकुमार रांची. पवित्र सावन माह जिस तरह भगवान शिव के लिए प्रिय महीना था, ठीक उसी तरह भादो माह भगवान श्री कृष्ण को प्यारा है. इस माह में उनका जन्म दिवस जन्माष्टमी भी पड़ता है, जिस कारण इसका विशेष महत्व है. इस माह में कजरी तीज से लेकर […]
भगवान श्री कृष्ण की तसवीर लगा दें राजकुमार रांची. पवित्र सावन माह जिस तरह भगवान शिव के लिए प्रिय महीना था, ठीक उसी तरह भादो माह भगवान श्री कृष्ण को प्यारा है. इस माह में उनका जन्म दिवस जन्माष्टमी भी पड़ता है, जिस कारण इसका विशेष महत्व है. इस माह में कजरी तीज से लेकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, हरियाली तीज से लेकर गणेश चतुर्थी तक व करमा (पदमा एकादशी) से लेकर अनंत चर्तुदर्शी तक के पर्व-त्योहार पड़ते हंै. इस कारण इसी माह को व्रत-त्योहारों का माह माना जाता है. इस माह को प्रेम के प्रतीक का माह भी माना गया है, क्योंकि महिलाएं जहां अपने पति की लंबी आयु व सुख-समृद्धि के लिए तीज का व्रत करती हैं, वहीं कुंवारी कन्या भी अच्छे पति की कामना के लिए यह व्रत करती हैं. यह माह हिंदू कैलेंडर वर्ष का छठा महीना है. डॉ सुनील बर्मन ने कहा कि रविवार रात 12.09 बजे से प्रतिपदा लग गयी, जो सोमवार की रात नौ बज कर 40 मिनट तक है. इसके बाद से द्वितीया लग जायेगा. उन्होंने कहा कि इस माह में भगवान श्री कृष्ण की आराधना करनी चाहिए. नौ सितंबर को प्रात: 7.43 बजे तक पूर्णिमा है. पूर्णिमा आठ सितंबर को दिन के 10.09 बजे से लग जायेगा. आठ को व्रत की पूर्णिमा व नौ को स्नान दान की पूर्णिमा है. भादो माह के व्रत त्योहार तिथि व व्रत के नाम 12. आशून्य शयन व्रत13. कजरी तीज 17 श्री कृष्ण जन्मष्टमी 18 जन्माष्टमी वैष्णव21 जया (अजा) एकादशी . बुधवार दिन 11.35 से गुरुवार दिन 10.32 बजे तक23. सोमवती अमावस्या रवि 04.43 से सोम 06.4728 हरियाली तीजबुध 10.25 से गुरु रात 11.4129 वैनायकी गणेश चतुर्थी व्रत गुरु 11.42 से शुक्रवार 12.32 तक30 ऋषि पंचमी01. संतान सप्तमी02. राधाष्टमी03 महानंदा नवमी5 करमा (परिवर्तनी) एकादशी गुरु सुबह 07.27 से शुक्रवार शाम 05.17 बजे तक6 शनि प्रदोष7 अनंत चतुदर्शी व गणेश प्रतिमा का विसर्जन 09. पूर्णिमा .