10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना देख-रेख के चल रहा है मनरेगा

– मनरेगा के क्रियान्वयन के लिए सृजित पदों में एक-तिहाई पद खाली- तीन प्रमंडलों में कुल 513 पदों पर बहाली दो वर्ष से अधिक समय से प्रक्रिया मेंवरीय संवाददाता, रांचीराज्य में मनरेगा की स्थिति बदहाल है. विभिन्न प्रमंडलों में मनरेगा की देख-रेख करने के लिए अधिकारी नहीं हैं. मनरेगा के क्रियान्वयन के लिए सृजित पदों […]

– मनरेगा के क्रियान्वयन के लिए सृजित पदों में एक-तिहाई पद खाली- तीन प्रमंडलों में कुल 513 पदों पर बहाली दो वर्ष से अधिक समय से प्रक्रिया मेंवरीय संवाददाता, रांचीराज्य में मनरेगा की स्थिति बदहाल है. विभिन्न प्रमंडलों में मनरेगा की देख-रेख करने के लिए अधिकारी नहीं हैं. मनरेगा के क्रियान्वयन के लिए सृजित पदों के एक-तिहाई पद खाली हैं. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल, संताल परगना प्रमंडल और पलामू प्रमंडल को मिला कर कुल 513 पद रिक्त हैं. इन तीनों प्रमंडलों में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के 93, तकनीकी सहायक में सहायक अभियंता के समकक्ष 103, तकनीकी सहायक में कनीय अभियंता के समकक्ष 173, लेखा सहायक के 65 और कंप्यूटर ऑपरेटर के 79 पद रिक्त हैं. इन पदों पर नियुक्ति नहीं होने से राज्य में मनरेगा के क्रियान्वयन की गति काफी धीमी है. उल्लेखनीय है कि मनरेगा के तहत सृजित पदों की बहाली प्रमंडल व जिला स्तर से होती है. प्रमंडल स्तर से होने वाली बहाली की गति काफी धीमी है. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल ने प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता आदि पदों के लिए गत वर्ष जुलाई में आवेदन मंगाये थे. हालांकि एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद अब तक बहाली की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी है. इसी प्रकार पलामू प्रमंडल ने इन पदों पर बहाली के लिए जनवरी 2012 में आवेदन आमंत्रित किये थे. संताल परगना प्रमंडल ने मई 2012 में आवेदन मंगाये थे. केवल कोल्हान प्रमंडल में नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण तक पहुंच चुकी है. वहां मेधा सूची का प्रकाशन भी हो चुका है.मनरेगा में रिक्तियों का ब्योरादक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडलपद संख्याप्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी 24तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष) 26तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष) 52कंप्यूटर सहायक 21लेखा सहायक 08पलामू प्रमंडलपद संख्याप्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी 36तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष) 33तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष) 69लेखा सहायक 27कंप्यूटर ऑपरेटर 25संताल परगना प्रमंडलपद संख्याप्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी 33सहायक अभियंता 44कनीय अभियंता 52लेखा सहायक 30कंप्यूटर ऑपरेटर 33

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें