12 को झामुमो में शामिल होंगे नियेल, सिमडेगा में होगा कार्यक्रम
झाविमो नेता बसंत लोंगा भी साथ जायेंगेवरीय संवाददाता, रांचीकांग्रेस से विधायक रहे नियेल तिर्की 12 अगस्त को झामुमो में शामिल होंगे. सिमडेगा में पार्टी मिलन समारोह आयोजित किया जायेगा. समारोह में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, पार्टी नेता व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विनोद पांडेय सहित कई नेता शिरकत करेंगे. उल्लेखनीय है कि श्री तिर्की लोकसभा चुनाव […]
झाविमो नेता बसंत लोंगा भी साथ जायेंगेवरीय संवाददाता, रांचीकांग्रेस से विधायक रहे नियेल तिर्की 12 अगस्त को झामुमो में शामिल होंगे. सिमडेगा में पार्टी मिलन समारोह आयोजित किया जायेगा. समारोह में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, पार्टी नेता व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विनोद पांडेय सहित कई नेता शिरकत करेंगे. उल्लेखनीय है कि श्री तिर्की लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़ आजसू में शामिल हो गये थे. श्री तिर्की ने आजसू की टिकट पर लोकसभा चुनाव में भाग्य भी आजमाया था. सिमडेगा में झाविमो नेता बसंत लोंगा भी झामुमो का दामन थामेंगे. झामुमो नेता विनोद पांडेय ने बताया कि खूंटी जिला समिति की ओर से दोनों नेताओं के नाम की अनुशंसा की थी. इनके नाम पर केंद्रीय नेतृत्व की सहमति के बाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.