2…बालूमाथ में 72 घंटे से नहीं है बिजली
बालूमाथ. बालूमाथ प्रखंड में 72 घंटे से बिजली नहीं है. उपभोक्ता परेशान हैं. गत दिनों करंट से व्यवसायी मो तौफीक की मौत के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग से मुआवजा व जर्जर तार को बदलने की मांग को लेकर रोड जाम किया था. विभाग के कर्मियों ने पांच दिन के अंदर तार बदलने का आश्वासन […]
बालूमाथ. बालूमाथ प्रखंड में 72 घंटे से बिजली नहीं है. उपभोक्ता परेशान हैं. गत दिनों करंट से व्यवसायी मो तौफीक की मौत के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग से मुआवजा व जर्जर तार को बदलने की मांग को लेकर रोड जाम किया था. विभाग के कर्मियों ने पांच दिन के अंदर तार बदलने का आश्वासन दिया था. लेकिन लापरवाही के कारण अब तक तार बदलने का काम शुरू नहीं किया गया है. बिजली नहीं रहने से उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है. शीघ्र बिजली बहाल करने की मांग की गयी है.