अच्छा हुआ हार गये, दो दिन और मिला आराम का मौका : धौनी
एजेंसियां, मैनचेस्टरइंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को शर्मनाक हार मिली है. सिर्फ तीन दिन में मैच खत्म हो गया. फिर भी भारतीय कप्तान धौनी को इसका मलाल नहीं है. उन्हें देश के गर्व से अधिक आराम की चिंता है. टीम इंडिया के बड़े-बड़े नाम इंग्लैंड के इस टेस्ट मैच में फिसड्डी […]
एजेंसियां, मैनचेस्टरइंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को शर्मनाक हार मिली है. सिर्फ तीन दिन में मैच खत्म हो गया. फिर भी भारतीय कप्तान धौनी को इसका मलाल नहीं है. उन्हें देश के गर्व से अधिक आराम की चिंता है. टीम इंडिया के बड़े-बड़े नाम इंग्लैंड के इस टेस्ट मैच में फिसड्डी साबित हुए, लेकिन सबसे ज्यादा सवाल भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी और सोच को लेकर उठ रहे हैं.मैच के बाद धौनी ने कहा कि अच्छा हुआ मैच तीन दिन में ही खत्म हो गया, दो दिन आराम के लिए और मिल गये. इस बीच सवाल यह भी है कि देश के साथ वह ऐसा मजाक क्यों कर रहे हैं. क्या धौनी को ओल्ड ट्रैफर्ड का टेस्ट मैच हारने में सबसे अधिक सकारात्मक पक्ष दो दिन अधिक आराम करने का मौका पाना ही नजर आ रहा है. मैच के बाद सेरेमनी में पूछे गये सवाल का धौनी ने बतौर कप्तान के रूप में जो जवाब दिया है, वह एक कप्तान के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश को शर्मसार करनेवाला है. लॉर्ड्स के टेस्ट में उन्होंने जरूर कुछ अलग किया था, लेकिन यहां आकर उन्होंने जो किया वह हमेशा निंदनीय ही रहेगा. मैच में धौनी कब क्या फैसला ले रहे हैं, यह शायद उन्हें ही नहीं, बल्कि क्रि केट के जानकारों को भी समझ नहीं आ रहा. किसे टीम में चुनना है और क्यों चुनना है, इसकी कोई वजह समझ नहीं आ रही और जिसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ रहा है.