बॉक्स ऑफिस पर नहीं होगी प्रियंका और परिणीति की टक्कर

मुंबई. बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और उनकी बहन परिणीति चोपड़ा की फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर नही टकराएंगी. प्रियंका चोपड़ा की फिल्म मेरीकॉम पांच सितंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में प्रियंका ने ओलिंपिक कांस्य विजेता मेरीकॉम का किरदार निभाया है. इसी दिन परिणीति चोपड़ा की फिल्म दावत-ए-इश्क रिलीज होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2014 8:00 PM

मुंबई. बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और उनकी बहन परिणीति चोपड़ा की फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर नही टकराएंगी. प्रियंका चोपड़ा की फिल्म मेरीकॉम पांच सितंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में प्रियंका ने ओलिंपिक कांस्य विजेता मेरीकॉम का किरदार निभाया है. इसी दिन परिणीति चोपड़ा की फिल्म दावत-ए-इश्क रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह फिल्म 19 सितंबर को प्रदर्शित होगी.यशराज बैनर तले बनी दावत-ए-इश्क में परिणीति चोपड़ा के अलावा आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर और करण वाही की भी मुख्य भूमिकाएं है. यशराज प्रोडक्शन का मानना है कि फिल्म के प्रमोशन के लिए नये ढंग की रणनीति की जरूरत है और इसके लिए उन्हें थोड़ा समय चाहिए.