यूथ की पसंद बनी इमोजीसिर्फ इमोजी से ही कर लेते हैं चैटलाइफ रिपोर्टर @ रांचीदोस्तों से चैट करते समय कई बार बातें शब्दों में बयां नहीं हो पाती है. हंसी आने पर हा हा हा लिख कर भेजना पड़ता है, लेकिन अब इमोजी इस परेशानी को दूर कर रही है. इमोजी आज के समय में यूथ के बीच कॉमन शब्द हंै. मैसेजिंग व चैटिंग के दौरान लोग इनका जम कर इस्तेमाल कर रहे हैं. यह चैट करनेवाले का एक्सप्रेशन दिखाता है. शब्दों के स्थान पर इमोजी से भी चैटिंग का क्रेज बढ़ रहा है. इसमें हंसने, गुस्सा, उदासी रोना तक सिंबल है. इसके अलावा भी रोजमर्रा इस्तेमाल किये जानेवाले एक्सप्रेशन मिलते हैं. इमोजी के इस्तेमाल कितना अधिक हो रहा है यह इसी से समझा जा सकता है कि ट्विटर पर प्रति सेकेंड 250-350 इमोजी ट्वीट किये जाते हैं. व्हाट्स अप और फेसबुक चैट में तो इनका इस्तेमाल अब कॉमन है. आइफोन में आइकॉनजी के नाम से इनका उपयोग होता है.हर चीज का एक्सप्रेशनइमोजी में लगभग हर चीजें आप एक्सप्रेस कर सकते हैं. मसलन, किसी तसवीर या आइडिया के पसंद आने पर थंप्सअप किया जा सकता है, नहीं आने पर थम्प्स डाउन. पार्टी के लिए तैयार होती लड़की, टूटा हुआ दिल, जानवर, फूल, दिन-रात का दृश्य और भी काफी कुछ. आपको नींद आ रही है या केक-आइसक्रीम खाने की इच्छा है. सारी चीजें संकेतों में बतायी जा सकती है. दोस्त की बात पर मुस्कायें, जोर से हंसे, ठहाके लगाये या शर्माये. गुस्सा हो या दुख का इजहार. सभी के अलग-अलग ऑप्शन हैं. इमोजी से फिल्मों, लोगों के नामइमोजी का क्रेज इसी से समझ में आता है कि अब तो लोग बुझवल में भी इमोजी का इस्तेमाल कर रहे हैं. फिल्मों के नाम, लोगों के नाम बताने के लिए कई इमोजी मिला कर भेजते हैं. क्या है इमोजीइमोजी जापानी शब्द है. इसकी शुुरुआत 1998-99 में हुई. इसे पहले पिक्टोग्राफ के नाम से जाना जाता था. इमोजी दो जापानी शब्द इ (तसवीर) व मोजी (कैरेक्टर) से मिल कर बना है. इसमें शब्दों के स्थान में तसवीर का एक्सप्रेशन रहता है.
शब्दों पर भारी एक्सप्रेशन
यूथ की पसंद बनी इमोजीसिर्फ इमोजी से ही कर लेते हैं चैटलाइफ रिपोर्टर @ रांचीदोस्तों से चैट करते समय कई बार बातें शब्दों में बयां नहीं हो पाती है. हंसी आने पर हा हा हा लिख कर भेजना पड़ता है, लेकिन अब इमोजी इस परेशानी को दूर कर रही है. इमोजी आज के समय में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement