सुमन को मिस, राजन को मिस्टर फ्रेशर का खिताब

फोटो सुनील खडि़या छात्र संघ का फ्रेशर्स डेलाइफ रिपोर्टर@रांचीखडि़या छात्र संघ की ओर से रविवार को राजधानी के विभिन्न कॉलेजों में इस वर्ष पढ़ने आये नये खडि़या विद्यार्थियों का स्वागत किया गया. संत जेवियर्स कॉलेज सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सुमन कुल्लू को मिस फ्रेशर व राजन कुल्लू को मिस्टर फ्रेशर चुना गया. मुख्य अतिथि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2014 10:00 PM

फोटो सुनील खडि़या छात्र संघ का फ्रेशर्स डेलाइफ रिपोर्टर@रांचीखडि़या छात्र संघ की ओर से रविवार को राजधानी के विभिन्न कॉलेजों में इस वर्ष पढ़ने आये नये खडि़या विद्यार्थियों का स्वागत किया गया. संत जेवियर्स कॉलेज सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सुमन कुल्लू को मिस फ्रेशर व राजन कुल्लू को मिस्टर फ्रेशर चुना गया. मुख्य अतिथि बासिल किड़ो ने कहा कि अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहें. छात्रावास में कायदे कानून होते हैं, पर लॉज में रहनेवालों को इसके प्रति सजग रहने की जरूरत है. उन्हें अपने माता-पिता और समाज की आकांक्षाओं को पूरा करना है. खडि़या समाज के लिए उसका हर युवा महत्वपूर्ण है. संत जेवियर्स कॉलेज के सुमित व गु्रप ने जनी मन कर फैशन.. गीत गाकर सबको खूब झुमाया. उर्सुलाइन व संत अन्ना कॉलेज छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों ने भी कार्यक्रम पेश किये. इस मौके पर फादर एफ्रेम बाअ:, प्रो मेरी, प्रो अब्राह्म कुल्लू, कोर्नेलियुस किंडो, अगस्टीन किंडो, सेराफिम डुंगडुंग व अन्य उपस्थित थे. मंच का संचालन गुलशन टोप्पो व सुशील डुंगडुंग ने किया. आयोजन में जैक्सन सोरेंग, रोजलीन कुल्लू, गुलशन टोप्पो, रवि रोशन सोरेंग, संदीप बिलुंग आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version