सीएनआइ डीसीवाइएम इंटरटोला फुटबॉल टूर्नामेंटसंवाददाता रांची सीएनआइ डायसिस ऑफ छोटानागपुर यूथ मूवमेट की ओर से आयोजित अंतर टोला फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को नया टोली ने सामलौंग को 3- 2 से शिकस्त दी. दीपूटोली व चुनवा टोली, मिशन कंपाउंड व गुंगुटोली और नामकुम व साहू टोली के बीच भी मैच खेले गये. फाइनल 15 अगस्त को खेला जायेगा. टूर्नामेंट में हिंदपीढ़ी, बसर टोली, टंगटंगटोली, न्यू गार्डेन सिरम टोली, बिशप कंपाउंड, धुमसा टोली, कठर टोली, बीएचटीसी समेत 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
नयाटोली ने दी सामलौंग को शिकस्त
सीएनआइ डीसीवाइएम इंटरटोला फुटबॉल टूर्नामेंटसंवाददाता रांची सीएनआइ डायसिस ऑफ छोटानागपुर यूथ मूवमेट की ओर से आयोजित अंतर टोला फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को नया टोली ने सामलौंग को 3- 2 से शिकस्त दी. दीपूटोली व चुनवा टोली, मिशन कंपाउंड व गुंगुटोली और नामकुम व साहू टोली के बीच भी मैच खेले गये. फाइनल 15 अगस्त […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है