पुलिस लाइन के डीसी फ्लैट में दो को लगा बिजली का झटका

रांची: पुलिस लाइन स्थित एच ब्लॉक फ्लैट (सरकारी आवास) में करंट लगने के बाद चार तल्ला से गिर जाने से महिला पुलिसकर्मी अनिता गोयल के पति विजय कुमार सिंह की मौत हो गयी. इस घटना में उपायुक्त विनय कुमार चौबे के बॉडीगार्ड कन्हैया सिंह (34 वर्ष) भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हादसे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2014 8:44 AM

रांची: पुलिस लाइन स्थित एच ब्लॉक फ्लैट (सरकारी आवास) में करंट लगने के बाद चार तल्ला से गिर जाने से महिला पुलिसकर्मी अनिता गोयल के पति विजय कुमार सिंह की मौत हो गयी. इस घटना में उपायुक्त विनय कुमार चौबे के बॉडीगार्ड कन्हैया सिंह (34 वर्ष) भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

हादसे के बाद उन्हें रिम्स में भरती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलने पर उपायुक्त रिम्स पहुंचे और उनके इलाज की जानकारी चिकित्सकों और नर्सो से ली.

बिजली ठीक करने फ्लैट पर चढ़े थे दोनों
जानकारी के अनुसार घटना शाम लगभग चार बजे की है. कन्हैया सिंह के अनुसार रविवार व रक्षाबंधन होने के कारण वह आवास में थे. उनके फ्लैट की बिजली खराब थी. बिजली ठीक करने के लिए उसी फ्लैट के चार तल्ला में एच-15 के समीप तार लेकर वह चेक कर रहे थे. तार विजय कुमार सिंह के हाथ में था. तार हिलने के कारण जोर से स्पार्क हुआ, विजय सिंह के हाथ में तार होने की वजह से उन्हें करंट लगा और वह नीचे गिर गये.

वहीं उनके हाथ से छूट कर तार कन्हैया के पैर पर गिरा और वे भी बिजली का झटका लगने से नीचे गिर गये. घटना के बाद दोनों को रिम्स लाया गया, जहां चिकित्सकों ने विजय सिंह को मृत घोषित कर दिया. उनके सिर और शरीर के अन्य भागों में गंभीर चोट लगी थी. वहीं कन्हैया सिंह का पैर जल गया है और हाथ में गंभीर चोट लगी है.

पुलिस मुख्यालय में कार्यरत है अनीता गोयल
महिला पुलिसकर्मी अनीता गोयल पुलिस मुख्यालय में आइजी के कार्यालय में कार्यरत हैं. पूर्व में वह काफी दिनों तक लाइन टैंक रोड स्थित ट्रैफिक थाने में कार्यरत रह चुकी हैं. वह पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में भी कार्य कर चुकी हैं. उनकी तीन बच्चे लल्ली, रिचा व एक एक पुत्र पीयूष हैं. विजय कुमार सिंह छोटा-मोटा व्यवसाय करते थे.

Next Article

Exit mobile version