दूसरे दलों के नेता आ रहे भाजपा में

रांची: भाजपा में दूसरे दलों से नेताओं के शामिल होने का सिलसिला जारी है. अब तक एक दर्जन से अधिक नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. रविवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में दो विधायक जेडीयू विधायक गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर, झामुमो विधायक साइमन मरांडी, पूर्व विधायक दुलाल भुइयां, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2014 8:46 AM

रांची: भाजपा में दूसरे दलों से नेताओं के शामिल होने का सिलसिला जारी है. अब तक एक दर्जन से अधिक नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. रविवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में दो विधायक जेडीयू विधायक गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर, झामुमो विधायक साइमन मरांडी, पूर्व विधायक दुलाल भुइयां, गुलशन लाल अजमानी, झाविमो छोड़ चुके नेता अजय नाथ शाहदेव समेत कई नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इससे पहले नेता अपने समर्थकों के साथ पदयात्र करते हुए प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे. इससे बाइपास रोड में जाम लग गया था.

बड़ा राजनीतिक प्लेटफॉर्म है भाजपा : अजय
पूर्व डिप्टी मेयर अजय शाहदेव ने कहा कि उन्होंने आम लोगों के बीच रह कर सेवा करने के लिए राजनीति में प्रवेश किया था. लोगों की सेवा करने का सबसे बड़ा राजनीतिक प्लेटफॉर्म भाजपा है. भाजपा की नीति और सिद्धांत दोनों स्पष्ट हैं. लोकसभा चुनाव में जनता ने नरेंद्र मोदी और पार्टी पर आस्था जताते हुए देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायी.

स्थायी सरकार से ही होगा राज्य का विकास: पीटर
तमाड़ विधायक राजा पीटर ने कहा कि स्थायी सरकार के बिना राज्य का विकास संभव नहीं है. मेरे क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं ने इस भावना को महसूस किया. भावना का ख्याल रखते हुए भाजपा का दामन थामा है. जिस प्रकार बिरसा मुंडा ने शोषण के खिलाफ आंदोलन किया था, उसी प्रकार हमारा भी दायित्व बनता है कि राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनायें.

मुङो किसी ने नहीं लाया, मैं खुद आया : साइमन
विधायक साइमन मरांडी ने कहा कि मुङो किसी ने भाजपा में नहीं लाया है. मैं खुद आया हूं. मुङो नरेंद्र मोदी का नेतृत्व पसंद है. भाजपा की नीति सिद्धांत का पालन करने के लिए मैंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. भाजपा के सामने कोई दल नहीं टिकेगा. गांव-गांव में भाजपा का झंडा लहरायेगा. कौन क्या कह रहा है. इससे मुङो कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं पार्टी की ईमानदारी से सेवा करने के लिए तैयार हूं.

कोल्हान की जनता भाजपा की दिवानी : दुलाल
पूर्व विधायक दुलाल भुइयां ने कहा कि भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ रहा है. राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए मैंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. कोल्हान की जनता भाजपा की दिवानी है. आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की लहर होगी. इसके सामने कोई राजनीतिक दल नहीं टिकेगा.

Next Article

Exit mobile version