profilePicture

कुटाम टीम को क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब

फोटो : मैच का आनंद उठाते खेल प्रेमीफोटो मुख्य अतिथि के साथ विजेता टीमफाइनल में सिल्ली की टीम को दो विकेट से हरायामुरी. नौजवान कमेटी कलुवाडीह, मुरी द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता कुटाम की टीम ने जीत ली. कलुवाडीह में खेले गये प्रतियोगिता के फाइनल में उसने सिल्ली की टीम को दो विकेट से हराया. टॉस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2014 6:00 PM

फोटो : मैच का आनंद उठाते खेल प्रेमीफोटो मुख्य अतिथि के साथ विजेता टीमफाइनल में सिल्ली की टीम को दो विकेट से हरायामुरी. नौजवान कमेटी कलुवाडीह, मुरी द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता कुटाम की टीम ने जीत ली. कलुवाडीह में खेले गये प्रतियोगिता के फाइनल में उसने सिल्ली की टीम को दो विकेट से हराया. टॉस कुटाम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. बारिश के कारण मैच के ओवरों की संख्या कम कर दी गयी थी. कुटाम ने चार ओवर में एक विकेट खोकर 29 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिल्ली की टीम चार ओवर में 14 रन ही बना सकी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कुटाम के मो समसुल को मुखिया धनेश्वर मांझी ने दिया. मैन ऑफ द सीरीज सिल्ली टीम के शिव प्रकाश बने. उन्हें मो फारूक ने पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी प्रदान किया. विजेता टीम को गूंज परिवार के अध्यक्ष सुनील सिंह ने नकद व ट्रॉफी दिया, जबकि उप विजेता टीम को मौलाना हाजी नासीर अली फैजी ने नकद व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. मौके पर मो शमीमश् मो शमशुद्दीन, मौलाना गुलाम मुस्ताफा, निकायल हाफिज, गलाम हैदर, अनवर हुसैन, अशोक सिंह, शिशुपाल महतो, मो हासिम, अब्दुल शकूर, हाफिज अरशद, जुमन अंसारी व लुकमान मोमिन समेत आयोजन समिति के सभी सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version