चुनाव सुधार पर विधि आयोग की रिपोर्ट का इंतजार
नयी दिल्ली. सरकार ने कहा है कि चुनाव में धन बल का प्रभाव रोकने समेत चुनाव सुधार के विभिन्न आयामों पर विधि आयोग की रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है. रिपोर्ट मिलने पर सभी पक्षों से विचार-विमर्श करके इस मामले में उपयुक्त निर्णय किया जायेगा. लोकसभा में एमबी राजेश के प्रश्न के लिखित उत्तर […]
नयी दिल्ली. सरकार ने कहा है कि चुनाव में धन बल का प्रभाव रोकने समेत चुनाव सुधार के विभिन्न आयामों पर विधि आयोग की रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है. रिपोर्ट मिलने पर सभी पक्षों से विचार-विमर्श करके इस मामले में उपयुक्त निर्णय किया जायेगा. लोकसभा में एमबी राजेश के प्रश्न के लिखित उत्तर में विधि एवं न्याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार को समय-समय पर चुनाव सुधार के बारे में सुझाव प्राप्त होते रहते हैं. लगातार सरकारों ने चुनाव कानून में संशोधन भी किया. मंत्री ने कहा कि चुनावी खर्च, व्यय पर्यवेक्षक, फ्लाइंग स्क्वायड की तैनाती, चुनाव में धन, शराब अन्य अवैध सामग्रियों को जब्त करने, मीडिया प्रमाणन आदि के संबंध में चुनाव आयोग ने पहले ही कदम उठाया है.