profilePicture

जेएनपीटी में 16 को सेज का उदघाटन करेंगे पीएम

नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 अगस्त को नवी मुंबई में सेवा स्थित जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह ट्रस्ट में बंदरगाह आधारित बहु-उत्पाद विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) परियोजना का शिलान्यास करेंगे. यह बहु-उत्पादीय सेज परियोजना 4,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जायेगी. आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, 277 हेक्टेयर में प्रस्तावित औद्योगिक ढांचा में सार्वजनिक एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2014 6:00 PM

नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 अगस्त को नवी मुंबई में सेवा स्थित जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह ट्रस्ट में बंदरगाह आधारित बहु-उत्पाद विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) परियोजना का शिलान्यास करेंगे. यह बहु-उत्पादीय सेज परियोजना 4,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जायेगी. आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, 277 हेक्टेयर में प्रस्तावित औद्योगिक ढांचा में सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र से कुल 4,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है. इस आत्मनिर्भर विकास परियोजना में 1.5 लाख लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है. जेएनपीटी-एसपीवी (विशेष उद्देशीय कंपनी) के माध्यम से विकसित की जा रही यह परियोजना तीन साल में पूरी की जायेगी. इसमें एक मुक्त व्यापार भंडारण क्षेत्र परियोजना तथा इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर क्षेत्र, गैर परंपरागत उर्जा, परिधान एवं कपड़ा क्षेत्र की इकाइयां लगेंगी.

Next Article

Exit mobile version