रेलवे में होगा सौर व पवन ऊर्जा का इस्तेमाल

नयी दिल्ली. भारतीय रेल ने ईंधन की बचत के लिए सौर और पवन ऊर्जा जैसे स्वच्छ संसाधनों का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करने की योजना बनायी है. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने स्वच्छ ऊर्जा की पहल का विस्तार करने की योजनाएं तैयार की हैं. इसके तहत बड़े पैमाने पर पवन ऊर्जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2014 6:00 PM

नयी दिल्ली. भारतीय रेल ने ईंधन की बचत के लिए सौर और पवन ऊर्जा जैसे स्वच्छ संसाधनों का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करने की योजना बनायी है. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने स्वच्छ ऊर्जा की पहल का विस्तार करने की योजनाएं तैयार की हैं. इसके तहत बड़े पैमाने पर पवन ऊर्जा का इस्तेमाल किया जायेगा, ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके और स्वस्थ विकास हो सके. रेलवे ईंधन पर सालाना 35 हजार करोड़ रुपये खर्च करती है. 24 हजार करोड़ रुपये डीजल और 11 हजार करोड़ रुपये बिजली पर खर्च होता है. स्वच्छ ऊर्जा पहल के तहत रेलवे मंत्रालय और इसके तहत आनेवाले उपक्रम राइट्स ने एक संयुक्त कंपनी, रेलवे एनर्जी मैनेजमेंट कंपनी स्थापित की है. इसमें सरकार और राइट्स की हिस्सेदारी 49:51 के अनुपात में है.

Next Article

Exit mobile version