डॉ रेड्डीज के खिलाफ कोर्ट जा सकती है तेवा
हैदराबाद. जेनेरिक दवा बनानेवाली इस्राइली कंपनी तेवा फार्मास्युटिकल्स इंडस्टरीज कोपएक्सोन (ग्लैटिरामर एसीटेट) इंजेक्शन के पेटेंट अधिकार के कथित उल्लंघन को लेकर डॉ रेड्डीज के खिलाफ अदालत में जा सकती है. यह दवा स्क्लेरोसिस के इलाज में काम आती है. तेवा ने बयान में कहा कि उसे रेड्डी से इस लोकप्रिय दवा को लेकर भारतीय दवा […]
हैदराबाद. जेनेरिक दवा बनानेवाली इस्राइली कंपनी तेवा फार्मास्युटिकल्स इंडस्टरीज कोपएक्सोन (ग्लैटिरामर एसीटेट) इंजेक्शन के पेटेंट अधिकार के कथित उल्लंघन को लेकर डॉ रेड्डीज के खिलाफ अदालत में जा सकती है. यह दवा स्क्लेरोसिस के इलाज में काम आती है. तेवा ने बयान में कहा कि उसे रेड्डी से इस लोकप्रिय दवा को लेकर भारतीय दवा कंपनी से पेटेंट कानून के तहत ‘पैरा 4’ का नोटिस मिला है. किसी सामान्य दवा के विनिर्माता को नयी दवा की मंजूरी के लधु आवेदन (एएनडीए) को दाखिल करने के 20 दिन के अंदर पेंटेटधारक को सूचना देनी होती है. तेवा ने कहा है कि उसकी कानूनी कार्रवाई से डॉ. रेड्डीज को अमेरिका के एफडीए (खाद्य एवं औषधि नियामक) की मंजूरी पर 30 महीने की रोक लग सकती है.