विधायक ने की विकास कार्योंं की समीक्षा
फोटो 3 साईकील वितरण करते विधायक व अन्य 512 विद्यार्थियों को मिली साइकिल रातू . प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को समारोह आयोजित कर 512 छात्र-छात्राओं के बीच कल्याण विभाग से मिले साइकिलों का वितरण किया गया. वितरण विधायक नवीन जायसवाल ने किया. इसके उपरांत प्रखंड सभागार में विधायक ने प्रखंड में चल रहे विकास […]
फोटो 3 साईकील वितरण करते विधायक व अन्य 512 विद्यार्थियों को मिली साइकिल रातू . प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को समारोह आयोजित कर 512 छात्र-छात्राओं के बीच कल्याण विभाग से मिले साइकिलों का वितरण किया गया. वितरण विधायक नवीन जायसवाल ने किया. इसके उपरांत प्रखंड सभागार में विधायक ने प्रखंड में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की, जिसमें दाखिल खारिज, मनरेगा, इंदिरा आवास, विद्युत, पेयजल व स्वच्छता, श्रम, सहकारिता, स्वास्थ्य और कृषि समेत अन्य कार्यों की समीक्षा की गयी. मौके पर प्रमुख सीमा देवी, जिप सदस्य अकलिमा खातून, बीडीओ देवदास दत्ता, सीओ रोहित कुमार सिन्हा, जेई ललन सिंह, पंचायत समिति सदस्य अनिल तिर्की, सुमित्रा उराइन, रामचंदर राम, कृष्णा भगत, खलील अंसारी, अनिता खलखो, इमरान खान, जेम्स बोन खलखो, अमित तिवारी व हिमांशु चौबे समेत अन्य उपस्थित थे़