एक माह से खराब है ब्रॉड बैंड सेवा
कुडू (लोहरदगा). कुडू आप्टिकल पावर सब स्टेशन (कुडू एक्सचेंज) से संचालित ब्रॉड बैंड सेवा पिछले एक माह से ठप है. ब्रॉड बैंड सेवा ठप रहने से प्रखंड में मनरेगा डाटा इंट्री, सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में डाटा इंट्री, पोस्ट ऑफिस में स्पीड पोस्ट से लेकर मनरेगा मजदूरी भुगतान पर काफी बुरा असर पड़ रहा है. […]
कुडू (लोहरदगा). कुडू आप्टिकल पावर सब स्टेशन (कुडू एक्सचेंज) से संचालित ब्रॉड बैंड सेवा पिछले एक माह से ठप है. ब्रॉड बैंड सेवा ठप रहने से प्रखंड में मनरेगा डाटा इंट्री, सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में डाटा इंट्री, पोस्ट ऑफिस में स्पीड पोस्ट से लेकर मनरेगा मजदूरी भुगतान पर काफी बुरा असर पड़ रहा है. काम प्रभावित हो गया है. सबसे ज्यादा परेशानी ऑनलाइन आवेदन करने वाले विद्यार्थियों, सभी बैंकों में ब्रॉड बैंड सेवा ठप होने से बैंकों के गेट पर लिंक फेल का बोर्ड लगा हुआ है, जिससे ग्राहकों को काफी परेशानी हो रही है. विभाग नहीं दे रहा कोई जवाब दूरसंचार विभाग के कोई भी अधिकारी, न कर्मी इस मसले पर कोई जवाब दे रहा है. विभाग के लोहरदगा जोन एसडीओ से संपर्क करने का कई बार प्रयास किया गया, कोई संपर्क नहीं हो पाया. आलम यह है कि विभाग इस मामले से पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं. जिससे उपभोक्ताओं में काफी रोष व्याप्त है.