नवजात की मौत मामले में एसडीओ ने की जांच

फोटो : 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच करते एसडीओ, बीडीओ, थाना प्रभारीसरकार को भेजेंगे रिपोर्ट कुडू (लोहरदगा). सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुडू में चिकित्सकों के नहीं रहने से नवजात बच्चे की मौत मामले में जांच प्रारंभ हो गयी है. उपायुक्त परमजीत कौर के निर्देश पर एसडीओ अखौरी शशांक सिन्हा, कुडू बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2014 8:00 PM

फोटो : 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच करते एसडीओ, बीडीओ, थाना प्रभारीसरकार को भेजेंगे रिपोर्ट कुडू (लोहरदगा). सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुडू में चिकित्सकों के नहीं रहने से नवजात बच्चे की मौत मामले में जांच प्रारंभ हो गयी है. उपायुक्त परमजीत कौर के निर्देश पर एसडीओ अखौरी शशांक सिन्हा, कुडू बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव ने रविवार देर शाम लगभग नौ बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और पूरे मामले की जांच की. एसडीओ ने चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, एएनएम समेत स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कर्मियों के दैनिक उपस्थिति रजिस्टर चेक किया. इसके बाद चिकित्सकों को रोस्टर जांच की. रोस्टर के अनुसार रविवार शाम पांच बजे से सोमवार सुबह नौ बजे तक डॉ निकुंज की ड्यूटी थी. इससे पहले दिन में चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉ ओपी गुप्ता की ड्यूटी थी. सवाल उठता है कि जब डॉ निकुंज नहीं आये थे तब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को किसके भरोसे छोड़ कर चले गये. एसडीओ ने बारीकी से मामले की जांच की. क्या है मामला रविवार अहले सुबह रूद गांव के सुनील कुमार ने अपनी पत्नी धनेश्वरी देवी को प्रसव के लिए सुबह पांच बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया था. रविवार शाम लगभग पांच बजे नवजात शिशु का जन्म हुआ. इस समय कोई भी चिकित्सक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद नहीं थे. नवजात बच्चे की स्थिति खराब होने लगी एवं लगभग आधे घंटे बाद नवजात की मौत हो गयी थी. सरकार को भेजेंगे रिपोर्ट : एसडीओ एसडीओ अखौरी शशांक सिन्हा ने प्रभात खबर को बताया कि जांच में चिकित्सक की लापरवाही सामने आ गयी है. जांच रिपोर्ट उपायुक्त, सिविल सर्जन के माध्यम से सरकार को भेजा जायेगा. आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version