विवि के शिक्षक दिवस कार्यक्रम का करेंगे बहिष्कार10 सितंबर से विवि मुख्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन व घेरावबकाया भुगतान की मांग कर रहे हैं शिक्षकमुख्य संवाददातारांची : झारखंड राज्य के सेवानिवृत्त विवि शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन में पांच सितंबर को राजभवन के समक्ष धरना देंगे. ये विवि द्वारा पांच सितंबर को आयोजित होनेवाले शिक्षक दिवस कार्यक्रम का भी बहिष्कार करेंगे. यहीं नहीं 10 सितंबर से विवि मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन व विवि प्रशासन का घेराव भी करेंगे. सोमवार को झारखंड राज्य सेवानिवृत्त शिक्षक महासंघ की बैठक में यह निर्णय लिये गये. रांची विवि मुख्यालय परिसर में हुई बैठक की अध्यक्षता डॉ एमपी शर्मा ने की. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षकों की समस्याओं के प्रति राज्य सरकार व विवि प्रशासन नकारात्मक दृष्टिकोण अपनाये हुए है. शिक्षकों ने इसकी भर्त्सना की. डॉ बब्बन चौबे ने कहा कि कई सेवानिवृत्त शिक्षक असाध्य रोग से पीडि़त हैं, लेकिन पैसे की कमी के कारण अपना इलाज नहीं करा पा रहे हैं. प्रत्येक शिक्षक का लगभग 15 से 20 लाख रुपये बकाया हैं. बैठक में बताया गया कि अखिल भारतीय सेवानिवृत्त शिक्षक महासंघ का अगला सम्मेलन रांची में कराया जायेगा. बैठक में मुख्य रूप से डॉ बब्बन चौबे, डॉ अमल चौधरी, डॉ वीएस गिरी, प्रो सुशील मिश्रा, डॉ एडवर्ड एक्का, प्रो एलिस होरो, डॉ एनके सिंह, डॉ एमके प्रसाद, डॉ जनेश्वर सिंह, डॉ रोज केरकेट्टा, प्रो राधा प्रसाद व अन्य उपस्थित थे. प्रमुख मांग शिक्षकों की मुख्य मांगों में एक जनवरी 2006 से पुनरीक्षित पेंशन का बकाया भुगतान, कालबद्ध प्रोन्नति (25 साल) के तहत अविलंब प्रोन्नति, महासंघ के लिए कार्यालय की व्यवस्था, 1989-95 का महंगाई भत्ता तथा अन्य बकाये का भुगतान, प्रत्येक माह की पहली तारीख को पेंशन का भुगतान शामिल है.
पांच को धरना देंगे सेवानिवृत्त विवि शिक्षक
विवि के शिक्षक दिवस कार्यक्रम का करेंगे बहिष्कार10 सितंबर से विवि मुख्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन व घेरावबकाया भुगतान की मांग कर रहे हैं शिक्षकमुख्य संवाददातारांची : झारखंड राज्य के सेवानिवृत्त विवि शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन में पांच सितंबर को राजभवन के समक्ष धरना देंगे. ये विवि द्वारा पांच सितंबर को आयोजित होनेवाले शिक्षक दिवस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement