कार्मिक ने जेपीएससी को प्रथम सीमित पुनर्परीक्षा लेने के लिए दोबारा पत्र लिखा
50 पदों पर होनी है नियुक्ति जनवरी में भेजा था पहला पत्र परीक्षा से संबंधित विज्ञापन व परीक्षा रद्द हो चुकी है मुख्य संवाददातारांची : राज्य सरकार के कार्मिक व प्रशासनिक विभाग ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) को 50 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रथम उपसमाहर्ता सीमित प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा लेने के लिए दूसरी बार […]
50 पदों पर होनी है नियुक्ति जनवरी में भेजा था पहला पत्र परीक्षा से संबंधित विज्ञापन व परीक्षा रद्द हो चुकी है मुख्य संवाददातारांची : राज्य सरकार के कार्मिक व प्रशासनिक विभाग ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) को 50 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रथम उपसमाहर्ता सीमित प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा लेने के लिए दूसरी बार पत्र भेजा है. कार्मिक ने यह पत्र मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद आयोग को भेजा है. इसमें कहा गया है कि प्रथम सीमित प्रतियोगिता परीक्षा में जो अभ्यर्थी पूर्व में परीक्षा में शामिल हुए थे, एवं अर्हता रखते हैं, उन्हें ही परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाये. विभाग द्वारा प्रथम सीमित प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करने के लिए अधियाचना आयोग से वापस नहीं ली गयी है, इस स्थिति में आयोग शीघ्र परीक्षा आयोजित करे और अभ्यर्थियों की अनुशंसा सरकार के पास भेजे. मालूम हो कि कार्मिक विभाग ने इससे पहले भी जनवरी 2014 में आयोग को पत्र भेजकर परीक्षा आयोजित करने के लिए कहा था. जबकि जेपीएससी ने कार्मिक के पत्र के आलोक में गहन मंथन के बाद निर्णय लिया था कि संबंधित प्रतियोगिता परीक्षा रद्द कर विज्ञापन (05/2005) को भी रद्द कर दिया गया है. ऐसे में परीक्षा लेने में तकनीकी अड़चनें आ रही हैं. इस स्थिति में प्रथम सीमित प्रतियोगिता परीक्षा नहीं ली जा सकती है. विभाग चाहे, तो पांचवीं उपसमाहर्ता सीमित प्रतियोगिता परीक्षा में प्रथम सीमित प्रतियोगिता परीक्षा की रिक्तियों को शामिल कर अधियाचना भेज सकता है. आयोग द्वारा वर्ष 2006-07 में प्रथम सीमित प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया था, लेकिन इसमें गड़बड़ी की शिकायत के बाद मामला उच्च न्यायालय व राज्यपाल के पास पहुंचा. मामला निगरानी के पास भी पहुंचा था. इसके बाद आयोग ने परीक्षा रद्द कर दी थी.