ऑडी कार पुलिस पोस्ट से टकरायी

पुलिस पोस्ट क्षतिग्रस्त, कार के उड़े परखच्चे मंत्री के संबंधी की कार होने की संभावना फोटो राज वर्मा देंगेसंवाददाता, रांची कचहरी स्थित रेडियम रोड चौक के समीप रविवार की देर तेज गति से जा रही एक ऑडी कार (डब्ल्यू बी-20 टीआइ-6106) ट्रैफिक पुलिस पोस्ट से जा टकरायी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैफिक पुलिस पोस्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2014 8:00 PM

पुलिस पोस्ट क्षतिग्रस्त, कार के उड़े परखच्चे मंत्री के संबंधी की कार होने की संभावना फोटो राज वर्मा देंगेसंवाददाता, रांची कचहरी स्थित रेडियम रोड चौक के समीप रविवार की देर तेज गति से जा रही एक ऑडी कार (डब्ल्यू बी-20 टीआइ-6106) ट्रैफिक पुलिस पोस्ट से जा टकरायी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैफिक पुलिस पोस्ट उखड़ कर कुछ दूर तक आगे घसीटता हुआ चला गया और लोहे की लाइन से टकरा कर रूक गया. धक्के में पुलिस पोस्ट पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस के अनुसार कार राज्य के एक मंत्री के रिश्तेदार की है. बाद में सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस वहां पहुंची. कार को क्रे न की मदद से थाना ले जाया गया. कोतवाली इंस्पेक्टर के अनुसार कार क्लासिक कोल के संचालक का है. इधर, इस घटना में कार चालक का हाथ टूट गया है. पुलिस के अनुसार कार मेन रोड की ओर से तेज गति से आ रही थी. कचहरी चौक के पास कार का संतुलन बिगड़ा और हादसा हुआ. कार के टायर का निशान देख कर संभावना जतायी जा रही है कि कार मेन रोड से तीव्र गति से आ रहा था. इस घटना में कोई हताहत हुआ है या नहीं, पुलिस इसकी जानकारी लेने में जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version