दो वषार्ें में राज्य में होंगे 100 से अधिक आइटीआइ

फोटो सुनील- अल्पसंख्यकों को भी मिले फायदा : डॉ शाहिद अख्तर- अल्पसंख्यक आयोग व श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग के निदेशक की बैठकसंवाददाता रांचीझारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ शाहिद अख्तर व नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के संयुक्त निदेशक बुद्धदेव ठाकुर की बैठक सोमवार को आयोग कार्यालय में हुई़ इसमें श्री ठाकुर ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2014 8:00 PM

फोटो सुनील- अल्पसंख्यकों को भी मिले फायदा : डॉ शाहिद अख्तर- अल्पसंख्यक आयोग व श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग के निदेशक की बैठकसंवाददाता रांचीझारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ शाहिद अख्तर व नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के संयुक्त निदेशक बुद्धदेव ठाकुर की बैठक सोमवार को आयोग कार्यालय में हुई़ इसमें श्री ठाकुर ने बताया कि इस समय राज्य में 24 सरकारी आइटीआइ संचालित हैं़ विभाग द्वारा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप योजना के तहत 38 और संस्थान खोले जा रहे हैं. इनको एक दो महीने में शुरू किया जायेगा़ केंद्र व राज्य सरकार द्वारा एलडब्ल्यूए योजना के तहत पिछड़े जिलों में भी 10 आइटीआइ खोले जायेंगे़ केंद्र सरकार के 13वें वित्त आयोग से 150करोड़ की राशि मिली है, जिससे 20 आइटीआइ खोले जा रहे हैं़ इस प्रकार राज्य में दो वषार्ें के अन्दर 100 से अधिक आइटीआइ खुल जायेंगे़सरकार की योजना है कि हर जिले में कम से कम एक जनेरल आइटीआइ व एक महिला आइटीआइ खोलने की है. राज्य में ऐसे 171 संस्थानों को केंद्र ने आइटीआइ खोलने की अनुमति दी है. विभाग द्वारा एनजीओ के माध्यम से 131 वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाये जा रहे हैं. यदि कोई एनजीओ भी यह करना चाहें, तो विभाग उन्हें मदद करेगा़ कुछ संस्थानों की शिकायत मिलने पर वहां आधार कार्ड से बायोमेट्रिक पद्धति से उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है़ इस वर्ष से सभी संस्थानों में प्लेसमेंट सेल गठन करने का निर्देश दिया गया है़ रोजगार मेला द्वारा भी रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। डॉ अख्तर ने संयुक्त निदेशक को निर्देश दिया कि छात्र-छात्राओं को सिर्फ प्रशिक्षण देकर न छोड़ा जाये,बल्कि उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भी समुचित कदम उठाये जाये. अल्पसंख्यकों को भी इन संस्थानों का लाभ देने के लिए प्रयास किये जायें. अनुमंडल स्तर पर भी आइटीआइ खोले जायें़ केंद्र व राज्य सरकारों की इन योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यकों को भी मिलना चाहिए़ बैठक में आयोग के उपाध्यक्ष याकूब अंसारी, सचिव आलम व अन्य शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version