बस में स्लिपर की चेकिंग,तीन पर हुआ जुर्माना

फोटो राज वर्मा देंगेसंवाददाता,रांची खादगढ़ा बस स्टैंड के बाहर लगे बसों का चेकिंग ट्रैफिक पुलिस ने किया. मुख्य रूप से बसों में बनाये गये स्लीपर की चेकिंग की गयी. बसों में स्लीपर लगाना परमिट का उल्लंघन है. इसे देखते हुए तीन बसों पर पांच-पांच हजार रुपये फाइन किया गया. यह अभियान लगातार जारी रहेगा. सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2014 10:00 PM

फोटो राज वर्मा देंगेसंवाददाता,रांची खादगढ़ा बस स्टैंड के बाहर लगे बसों का चेकिंग ट्रैफिक पुलिस ने किया. मुख्य रूप से बसों में बनाये गये स्लीपर की चेकिंग की गयी. बसों में स्लीपर लगाना परमिट का उल्लंघन है. इसे देखते हुए तीन बसों पर पांच-पांच हजार रुपये फाइन किया गया. यह अभियान लगातार जारी रहेगा. सोमवार को सांकेतिक रूप से अभियान चलाया गया. इस संबंध में ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन ने बताया कि बस संचालक एक्सट्रा पैसा कमाने के लिए लोगों की जान सामत में डाल रहे हैं. स्लीपर में 20 पैसेंजर रहते हैं. प्रत्येक पैसेंजर से 300 रुपया लिया जाता है. स्लीपर लगाने से बस का संतुलन बिगड़ने की संभावना हमेशा बनी रहती है.जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. साथ ही इससे सरकार को लाखो के राजस्व की भी चोरी हो रही है. स्लीपर मुलत: लंबी दुरी वाली गाडि़यों में होती है. अभियान लगातार जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version