– मामला गिरिडीह के डीएसपी अवधेश सिंह के तबादले का- गृह विभाग ने पल्ला झाड़ा, पुलिस मुख्यालय से आया था प्रस्ताव- पुलिस मुख्यालय ने एडवोकेट जेनरल से सलाह मांगा.वरीय संवाददाता, रांचीगिरिडीह के पूर्व डीएसपी अवधेश सिंह का तबादला करने के मामले में पुलिस मुख्यालय की परेशानी बढ़ गयी है. डीएसपी श्री सिंह ने अपने तबादले को कोर्ट में चुनौती दी है. डीएसपी का तर्क है कि उनका तबादला बिना किसी कारण किया गया है. कोर्ट की नोटिस पर गृह विभाग ने पहले ही पूरे मामले से खुद को अलग कर लिया है. गृह विभाग की ओर से अदालत को बताया गया था कि तबादले में गृह विभाग की भूमिका नहीं है. पुलिस मुख्यालय के स्तर पर गठित पुलिस स्थापना पर्षद की अनुशंसा पर गृह विभाग तबादले की अधिसूचना जारी करती है. इसके बाद कोर्ट ने पुलिस मुख्यालय से जवाब मांगा है. पुलिस मुख्यालय की परेशानी यह है कि तबादले की अनुशंसा की फाइल में तबादले की वजह नहीं बतायी गयी थी और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सरकार पुलिस पदाधिकारियों का कार्यकाल कम से कम दो साल तय कर चुकी है. मामले में पुलिस मुख्यालय ने एडवोकेट जेनरल से सलाह मांगी है, ताकि कोर्ट को जवाब दिया जा सके.
तबादला मामले में पुलिस मुख्यालय की परेशानी बढ़ी
– मामला गिरिडीह के डीएसपी अवधेश सिंह के तबादले का- गृह विभाग ने पल्ला झाड़ा, पुलिस मुख्यालय से आया था प्रस्ताव- पुलिस मुख्यालय ने एडवोकेट जेनरल से सलाह मांगा.वरीय संवाददाता, रांचीगिरिडीह के पूर्व डीएसपी अवधेश सिंह का तबादला करने के मामले में पुलिस मुख्यालय की परेशानी बढ़ गयी है. डीएसपी श्री सिंह ने अपने तबादले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement