डायरिया से युवक की मौत
गारू. प्रखंड के धांगरटोला गांव निवासी सोहन राम (27 वर्ष) की मौत डायरिया से हो गयी. वह दो दिन से डायरिया से पीडि़त था. परिजनों ने सोमवार को उसे गारू रेफरल अस्पताल में भरती कराया था. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मृतक अत्यंत गरीब था. पैसे के अभाव में वह इलाज कराने […]
गारू. प्रखंड के धांगरटोला गांव निवासी सोहन राम (27 वर्ष) की मौत डायरिया से हो गयी. वह दो दिन से डायरिया से पीडि़त था. परिजनों ने सोमवार को उसे गारू रेफरल अस्पताल में भरती कराया था. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मृतक अत्यंत गरीब था. पैसे के अभाव में वह इलाज कराने में असमर्थ था. वह अपने पीछे पत्नी व तीन पुत्री को छोड़ गया है. सोहन राम की मौत के बाद पत्नी व बच्चों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. प्रखंड में मलेरिया से दो लोगों की मौत हो चुकी है.