बीएमटी विषय पर कार्यशाला आज से
रांची. इंटरमीडिएट वाणिज्य संकाय के रिजल्ट सुधार के बीएमटी (बिजनेस मैथमैटिक्स) विषय पर कार्यशाला बुधवार से शुरू होगी. दो दिनों तक चलने वाली कार्यशाला में राज्य के सभी जिलों के दो-दो शिक्षक भाग लेंगे. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा इंटर कला व वाणिज्य संकाय के रिजल्ट में सुधार को लेकर सात अगस्त को कार्यशाला की शुरुआत […]
रांची. इंटरमीडिएट वाणिज्य संकाय के रिजल्ट सुधार के बीएमटी (बिजनेस मैथमैटिक्स) विषय पर कार्यशाला बुधवार से शुरू होगी. दो दिनों तक चलने वाली कार्यशाला में राज्य के सभी जिलों के दो-दो शिक्षक भाग लेंगे. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा इंटर कला व वाणिज्य संकाय के रिजल्ट में सुधार को लेकर सात अगस्त को कार्यशाला की शुरुआत की गयी थी. एकाउंटंसी व बीएसटी विषय की कार्यशाला हो चुकी है. इसके तहत कुल आठ विषयों की कार्यशाला होनी है. कार्यशाला 12 सितंबर तक चलेगी.