इबोला : पश्चिम अफ्रीका में मरनेवालों की संख्या 1000 के पार
डकार (सेनेगल). विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि पश्चिम अफ्रीका में इबोला से मरनेवालों की संख्या 1,000 को पार कर गयी है. संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी के मुताबिक, इससे 1,013 लोगों की मौत हो चुकी है. गुयाना, लाइबेरिया, सियरा लियोन और संभवत: नाइजीरिया इसकी चपेट में है. प्रशासन ने बीमारी के 1848 संदिग्ध, संभावित या […]
डकार (सेनेगल). विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि पश्चिम अफ्रीका में इबोला से मरनेवालों की संख्या 1,000 को पार कर गयी है. संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी के मुताबिक, इससे 1,013 लोगों की मौत हो चुकी है. गुयाना, लाइबेरिया, सियरा लियोन और संभवत: नाइजीरिया इसकी चपेट में है. प्रशासन ने बीमारी के 1848 संदिग्ध, संभावित या पुष्ट मामले रिकॉर्ड किये गये हैं. डब्लूएचओ के संशोधित आंकड़े के मुताबिक, 7 से 9 अगस्त के दौरान 52 और लोगों की मौत हुई तथा 69 और लोग इससे प्रभावित हुए.