कांग्रेस ने किया महिला आरक्षण विधेयक का समर्थन

तिरुवनंतपुरम. महिला आरक्षण विधेयक का मजबूती से समर्थन करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी इसे लोकसभा में पारित करने के लिए भाजपा नीत राजग सरकार पर दबाव बनायेगी. राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित महिला स्वयं सहायता समूह ‘कुडुम्बश्री’ के 16 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित समारोह का उदघाटन करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2014 6:00 PM

तिरुवनंतपुरम. महिला आरक्षण विधेयक का मजबूती से समर्थन करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी इसे लोकसभा में पारित करने के लिए भाजपा नीत राजग सरकार पर दबाव बनायेगी. राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित महिला स्वयं सहायता समूह ‘कुडुम्बश्री’ के 16 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित समारोह का उदघाटन करते हुए सोनिया ने कहा कि कांग्रेस ने देश में महिलाओं के लिए प्रतिबद्धताएं पूरी करने का संकल्प लिया है. सोनिया ने कहा कि पिछली संप्रग सरकार ने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू कीं और महिलाओं तथा बच्चों के संरक्षण के लिए नये कानूनों की पहल की. उन्होंने कहा, ‘मेरा एकमात्र पछतावा यह है कि हम संसद में महिला आरक्षण विधेयक पारित नहीं कर पाये, हालांकि यह राज्यसभा में पेश हुआ था.’ सोनिया ने कहा, ‘लेकिन, हमारा संकल्प है कि हम देश में महिलाओं के लिए इस प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए नयी सरकार पर लोकसभा में अपने बहुमत का उपयोग करने का दबाव बनाना जारी रखेंगे.’

Next Article

Exit mobile version